चुनार: मीडिया स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा में अनुराग सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
चुनार में युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा ग्रामीण स्टेडियम मेड़िय में आयोजित की गई। प्रथम दिवस 29 नवम्बर को एथलेटिक्स, कबड्डी एवं बैडमिंटन विधा की प्रतियोगितायें हुई और दूसरे दिन 30 नवम्बर को वॉलीबाल, फुटबॉल एवं कुश्ती विधा की प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनुराग सिंह ने किया। विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया।