बुहाना: बुहाना में किसान सभा ने उपखंड कार्यालय तक निकाली रैली, तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र
किसान सभा की अगुवाई में क्षेत्र के किसानों ने कलावा मोड़ से उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार बजरंग सिंह को सौंपा। रैली का नेतृत्व मास्टर जगमाल सिंह यादव चितौसा ने किया। रैली में किसानों ने "नहर लाओ, खेती बचाओ" के नारों के साथ अपनी समस्याओं और मांगों को उजागर किया।