चौहटन: चौहटन के नए डिप्टी होंगे जेठा राम जयपाल, पुलिस विभाग ने जारी किया आदेश
बाड़मेर के चौहटन में खाली पड़े डीएसपी पद के ऊपर पुलिस विभाग ने आदेश जारी कर चौहटन डिप्टी के पद पर जेठाराम जयपाल को नई जिम्मेदारी की दी। पिछले लंबे समय से चौहटन डीएसपी का पद खाली था अतिरिक्त कार्यभार के लिए बाड़मेर यातायात प्रभारी मदन सिंह को जिम्मा दे रखा था।