लाडपुरा: कोटा में रेलकर्मी की शर्मनाक करतूत: ट्रेन से तकिया चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया कर्मचारी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Ladpura, Kota | Nov 7, 2025 रेलकर्मी ने ट्रेन से चुराया तकिया, रंगे हाथों पकड़ा एम्पलाई यूनियन का है ऑफिस बैरियर कोटा। एक रेल कर्मचारी द्वारा बुधवार को कोटा-असारवा ट्रेन (19821) से तकिया चुराने का मामला सामने आया है। तकिया चुराते इस कर्मचारी को कोच अटेंडेंटों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। कर्मचारी का नाम गोविंद बताया जा रहा है। यह पारसोली में सीनियर प्वांइट्समैन पद पर कार्यरत है। गोविंद म