बड़वाह: नावघाट खेड़ी सिंचाई कॉलोनी में 5 दिनों से आवासों पर दिन-रात फेंके जा रहे जलते पटाखे और पत्थर
बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित सिंचाई विभाग कालोनी में रहने वाले शासकीय कर्मचारियों के शासकीय आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा पांच दिनों से पत्थर एवं जलते पटाखे फेंकने का मामला सामने आया हैं।बीते पांच दिनों से रात में इस तरह की हो रही हरकत के बाद जब रहवासियों ने पुलिस की शरण ली तो किसी के द्वारा बुधवार सुबह व दोपहर मे भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।