मनावर के चैतन्यधाम जैन मंदिर में चोरी का प्रयास, चौकीदारों से मारपीट, पुलिस सायरन से भागे चोर।मनावर के चैतन्यधाम स्थित भगवान महावीर दिगंबर जैन जिनालय मंदिर में सोमवार रात चोरी का प्रयास किया गया। छह नकाबपोश चोर मंदिर का मुख्य लकड़ी का गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान दो चौकीदारों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई।