तामिया: तामिया में लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ फिल्म शूटिंग शुरू, गाने की शूटिंग हुई, हीरो-हीरोइन ने मीडिया से चर्चा की
आज दिन शुक्रवार 2 जनवरी 2 00 बजे तामिया में विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग प्रारंभ है 45 दिन तक शूटिंग चलेगी , वहीं लोगों को काम भी मिल रहा है, तीन अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग की जा रही है मगर किसी भी स्थानी लोगों का कोई लीड रोल नहीं दिया गया है इसमें वही हेल्पर मजदुर के रूप में सैकड़ो युवाओं को काम दिया गया।