मौजमाबाद: रेनवाल के रलावता गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओं सहित 5 लोग हुए घायल
रेनवाल थाना इलाके के रलावता गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडों से हमला किया। जिसमें तीन महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो पक्षों में झगड़े की सूचना के बाद रेनवाल थाना अधिकारी नरेश कंवर मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।