महरौनी: महरौनी से इंदौर जाने वाली बस का वीडियो हुआ वायरल, यात्रियों ने परिवहन विभाग से कार्रवाई की मांग की
महरौनी। महरौनी नगर से चलने वाली एक स्लीपर कोच बस का वीडियो आज दिनांक 14 सितंबर 2025 की रात्रि लगभग 8 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक यात्री ने आरोप लगाया है कि महरौनी से इंदौर की यात्रा के दौरान बस संचालक पूरे किराए की वसूली तो करते हैं, लेकिन यात्रियों को जबरदस्ती ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है।