इटाढ़ी: छठ महापर्व को लेकर 25 से 28 अक्टूबर तक शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक
Itarhi, Buxar | Oct 22, 2025 जिला प्रशासन ने आगामी छठ पूजा पर्व के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। जिसके तहत 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रण किया जाएगा। एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार 27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक ज्योति चौक से थाना चौक तक दोपहिया वाहनों को ही प्रवेश होगी।