गोमिया: हजारी खुदगड्ढा के विस्थापितों ने रोजगार की मांग को लेकर पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो से शिकायत की, आंदोलन की चेतावनी
Gumia, Bokaro | Oct 31, 2025 गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी खुदगड्ढा के विस्थापितों ने शुक्रवार समय लगभग साढ़े बारह बजे गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो से मिलकर रोजगार मुद्दे को लेकर शिकायत किये है।इधर डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि कंपनी सिर्फ विकास के नाम पर जमीन ली है।और जमीन लेने से पहले सपने दिखाए गए की सभी को रोजगार मिलेंगी।