पेण्ड्रा: परासी के पास धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, 40 बोरी धान किया गया ज़ब्त
समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी आगामी 15 नवम्बर से किया जाना है। इसके पूर्व अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसर राजस्व और खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण के दौरान भेडवानाला परासी के पास मध्यप्रदेश से लेकर आ रहे 40 बोरी धान का अवैध रूप से परिवहनकरते पाए जाने पर उक्त