गरोठ: गरबा नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न, बागेश्वर व लक्ष्य गरबा टीम बनीं 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस'
नवरात्रि के पावन पर्व पर शहीद चौक, पुराना बस स्टैंड गरोठ पर पोरवाल नवयुवक मंडल एवं गरोठ युवा मंच द्वारा आयोजित गरबा नृत्य प्रतियोगिता भव्य आतिशबाजी और ढोल की थाप के बीच सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में बागेश्वर गरबा टीम ने शानदार प्रदर्शन कर "चैंपियन ऑफ चैंपियंस" का खिताब जीतते हुए ₹51 हजार नगद व 5 फीट का विजेता कप अपने नाम किया।