बैतूल: ठेसका गांव में पानी की मोटर चालू करते वक्त युवक बिजली के करंट से झुलसा
Betul, Betul | Oct 12, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ के ग्राम ठेसका में रविवार शाम 4:00 बजे के लगभग युवक पानी की मोटर चालू कर रहा था लेकिन शॉर्ट सर्किट होने की वजह से वहां करंट की चपेट में आ गया जिसकी वजह से गंभीर रूप से झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।