आष्टा: अलीपुर चौराहा अब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर, आष्टा नपा परिषद बैठक में 21 प्रस्ताव पारित
Ashta, Sehore | Oct 9, 2025 आज गुरुवार सुबह 11:00 बजे आष्टा नगर पालिका का साधारण सम्मेलन विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर और नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाडा की उपस्थिति में हुआ नगर के सर्वागीण विकास के लिए आयोजित इस बैठक में 23 प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुए जिसमें से 21 प्रस्ताव सर्वसम्मती से पारित किए गए जबकि दो प्रस्ताव पर असहमति व्यक्त की गई।