हरिद्वार: भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार को रौंदा, लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
भगत सिंह चौक पर सिडकुल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को रौंद दिया। नाराज लोगों ने कार चालक को पकड़कर धुनाई कर दी और कार में भी तोड़फोड़ की। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उधर साइकिल सवार को गंभीर हालत में मिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।