मेरठ: मेरठ कचहरी में वकील पर हमला, वकीलों ने आरोपियों की जमकर पिटाई, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
Meerut, Meerut | Oct 27, 2025 मेरठ। सोमवार शाम करीब चार बजे कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब वकील दिलदार चौहान पर दो युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बताया गया कि दिलदार चौहान जानी क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास के निवासी हैं और किसी मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी पहुंचे थे। इसी दौरान उनके ही गांव के रहने वाले शाहरुख पुत्र यामीन और चांद पुत्र नोशाद ने पुराने मुकदमे के विवाद किया