थाना क्षेत्र के हनुमाननगर में बुधवार की दोपहर बाद करीब 2: 02 बजे अतिक्रमित भूमि को सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिसवलों के सहयोग से खाली कराया गया। सीओ ने बताया कि अतिक्रमण बाद संख्या 18/2023 के तहत यह कार्रवाई की गई। दौरान स्थानीय प्रशासन को महिलाओं का आक्रोश झेलना पड़ा।