गंगरार: शारणेश्वर महादेव मंदिर चोरी प्रकरण में एक और आरोपी को किया गया गिरफ्तार
गंगरार के शारणेश्वर महादेव मंदिर में 20 अक्टूबर की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी लाला कंजर को भी पकड़ लिया है। पुजारी गणेश पाराशर के मोबाइल से जुड़े सीसीटीवी में आरोपी दान पात्र तोड़ते और मंदिर में सो रहे साधु को धमकाते दिखे थे।