बिजावर: बिजावर पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया, ₹5000 का इनाम था घोषित
बिजावर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे गिरफ्तार किया है. इन पर ₹5000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक, दीपक अहिरवार और दूसरा गणेश उर्फ हल्ले अहिरवार पर पहले से ही चार अन्य मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.