लक्सर: लक्सर के निरंजनपुर के युवक को गोली मारने के मामले में भुरना गांव के वीरेन, पारस और रमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लक्सर के निरंजनपुर निवासी अमन को लक्सर कस्बे में गोली मारने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी भुरना गांव के हैं। उधर, गोली लगने से घायल अमन अभी तक गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। लक्सर के भुरना गांव के अतुल पुत्र तेलूराम का पिछले दिनों गांव के ही युवकों से विवाद हुआ था।