कानपुर: बाबू पुरवा में दोस्त के बेटे को देखने आए शिक्षक के साथ हुई लूट, आईफोन और पैसों के बंटवारे में भिड़े लुटेरे
अस्पताल में भर्ती दोस्त के बेटे को देखने फतेहपुर से कानपुर आए प्राइमरी शिक्षक को साथियों ने लूट लिया उन्हें रामादेवी छोड़ने की बात कह कर ऑटो में बैठने के बाद लूटपाट कीवही लुटेरे लूटे गए आईफोन को पाने के लिए आपस में भिड़ गए इसका फायदा उठाकर पीड़ित मौके से भाग गया बाबूपुर इस्पेक्टर ने मंगलवार 10 बजे बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्टआरोपियों की तलाश की जा रही