पंचकूला: श्री गुरु रविदास सभा बिटना रोड पिंजोर द्वारा नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन किया गया
श्री गुरू रविदास सभा (रजि.) बिटना कालोनी पिंजौर मे नव निर्मित श्री गुरू रविदास जी महाराज के मन्दिर का बड़ी ही श्रद्धा और अत्साह से ओतप्रोत वातावरण मे उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान ज्ञान रत्न श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञान नाथ जी चैयरमैन व गद्दीनशीन निराकारी मिशन नारायण गढ़ के मन्दिर परिसर मे पहुंचने पर सभा की कार्यकारिणी ने स्वामी जी का