भाकपा माले ने 6 सूत्री मांग को लेकर गड़हनी प्रखंड मुख्यालय पर घेराव किया। कहा कि जिस जमीन पर 30 सालो से गरीब रह रहा है उसको बुलडोजर चलाकर हटाया जा रहा है। घेराव रामछपित राम के नेतृत्व में की गई। रामछपित राम ने कहा कि उन गरीबों को जमीन का पर्चा, आवास योजना के लिए 5 लाख रुपए दिया जाए। वहीं जी राम जी कानून को वापस कर रोजगार की गारंटी गरीबों को दी जाए।