रतलाम कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेशानुसार आज शुक्रवार को 1:00 के आसपास कलेक्टट सभागृह में जिला परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे एवं डीएसपी ट्रैफिक द्वारा स्कूलों में संचालित वाहन जैसे ऑटो, टाटा मैजिक , ई-रिक्शा चालको एवं स्कूल बसों के चालकों के साथ बैठक ली गई।