रोहट: मनरेगा मेटो ने पिछले दो वर्षों से बकाया मजदूरी भुगतान व विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Rohat, Pali | Oct 30, 2025 रोहट पंचायत समिति में मनरेगा मेट संघ जिला प्रभारी श्री राजाराम सरगरा डूंगरपुर व रोहट ब्लॉक अध्यक्ष श्री मति सुमन जाट ने मनरेगा मेंटो के पिछले दो वर्षों से मजदूरी का भुगतान नहीं होने व मेंटो की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु रोहट विकास अधिकारी श्री मन मोहन मीणा को ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग जयपुर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें बताया गया है