खुंडियां: शारदीय नवरात्रि के लिए ज्वालामुखी मंदिर को सवा पांच क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 22 सितंबर से शारदीय अश्विन नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है। इस दौरान मंदिर को व सवा पांच क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों की सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमगाएगा। गुरुवार को 3 बजे मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।