ब्रह्मपुर: रघुनाथपुर: आपसी विवाद में मारपीट, भाकपा-माले ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, माचिस मांगने को लेकर हुआ था विवाद
रघुनाथपुर में शुक्रवार की शाम हुए आपसी विवाद में चार लोगों की पिटाई के बाद भाकपा माले की टीम पीड़ित परिवार से मिलने सोमवार की दोपहर 12 बजे स्थानीय गांव पहुंची। भाकपा माले ने स्थानीय प्रशासन से कड़ी कारवाई की मांग की। कैथी गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने ठेला लगाकर चाऊमिन बेचने वाले माला साह, उनके बेटे करीमन साह सहित अन्य लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।