चरखारी: खरेला में प्रेसवार्ता में बादशाह सिंह ने बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने का दावा किया
पत्रकार वार्ता में पूर्व श्रममंत्री कुँ. बादशाह सिंह ने बिहार चुनाव में महागठबंधन के प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान, मजदूर और वंचितों की अनदेखी कर रही है और चुनाव आयोग सरकार का एजेंट बन गया है। सिजहरी गांव में संत रविदास जी की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ उन्होंने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।