बढ़ती संडक दुर्घटना को देखते हुए धनवार थाना के सामने बुधवार को एसडीओ ख़ोरी महुआ अनिमेष रंजन के निर्देश पर गिरिडीह डीटीओ ने गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।उक्त अभियान सुबह ग्यारह बजे से लगातार चार बजे शाम तक चलाया गया ।इस दौरान दर्जनो बिना हेलमेट के दो पहिये वाहन चालको को धनवार थाना में टीमो के द्वारा चालान काटा गया ।वही चार पहिये वाहन के चालक को भी सीट बेल्ट