कर्रा: तिरला ग्राम में रास जतरा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ
Karra, Khunti | Nov 6, 2025 लिमड़ा पंचायत के तिरला ग्राम में रास जतरा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत फीता काट कर शुभारंम बतौर अतिथि समाज सेवी रामनाथ सिंह,झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी एवं झामुमो कर्रा प्रखंड सचिव विनोद उरांव के द्वारा किया गया । तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर झामुमो पदाधिकारी जतरा मे शामिल हुये और उनके द्वारा प्राप्त सहयोग राशि क