शिवपुरी नगर: मनियर: युवक ने BLO पर वोटर कार्ड के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, एसडीएम से शिकायत की
शिवपुरी शहर के मनियर के रहने वाले युवक नरेंद्र जाटव पुत्र सुरेश जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका एवं उसकी पत्नी कृष्णा जाटव का नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज है पर मनियर के BLO भूपेंद्र सिंह द्वारा उनका वोटर कार्ड नहीं दिया जा रहा है। एवं वोटर कार्ड देने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।जिसका एक ऑडिया कॉल रिकॉर्डिंग उसने आवेदन के साथ SDM को दिया है