भादरा: भादरा पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी किया बरामद
भादरा पुलिस ने विशेष अभियान में बड़ी सफलता पाते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस की ओर से शनिवार सायं साढ़े सात बजे जारी प्रेस नोट के अनुसार आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण व रुपये नगद बरामद हुए। ये चोरी 20 अगस्त को ओमप्रकाश निवासी डूंगराना के घर से हुई थी। पुलिस टीम ने मानवीय व तकनीकी आसूचना से कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा।