गोला थाना क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर कुसुम देवी बनाम राजेश आदि के मामले में गोला पुलिस ने पांच नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के जिगनी बुजुर्ग गांव निवासी कुसुम देवी पत्नी रामनरेश ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति गांव के राजेश पांडेय के घर मजदूरी करता था।