पुरैनी के थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर की उपस्थिति में अंचलाधिकारी विद्यानंद झा, राजस्व अधिकारी स्मिता झा ने अंचल क्षेत्र से आए हुए दो जमीन संबंधित मामलों की सुनवाई की। साक्ष्य, कागजात एवं दोनों पक्षों के रजामंदी से एक मामले का मौके पर निष्पादन कर दिया गया। शेष एक मामला लंबित रह गया जिसे अगले जनता दरबार की तारीख दे दी गई है।