बीकानेर: संजय ट्रेडिंग कंपनी पर एडी की बड़ी कार्यवाही,पीएनबी बैंक से धोखाधड़ी का मामला आया सामने <nis:link nis:type=tag nis:id=अपडेट nis:value=अपडेट nis:enabled=true nis:link/>
एक बैंक में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एड की ओर से बीकानेर में छापेमारी की कार्रवाई की गई है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संजय ट्रेडिंग कंपनी पर यह छापामारी हुई है।इसके संचालकों के निवास पर भी तलाशी ली जा रही हैं। पीएनबी बैंक में करीब 25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला बताया जा रहा हैं।जिसमें में अमनदीप चौधरी,ओम प्रकाश तरड़ और सुनीता के तलाशी हुई।