बलौदाबाज़ार: बलौदा बाजार में भ्रष्टाचार: सरपंच की कारस्तानी उजागर, झाड़ू से पानी टंकी तक की खरीद में की गई गड़बड़ी
बलौदा बाजार में भ्रष्टाचार: सरपंच की कारस्तानी उजागर, झाड़ू से पानी टंकी तक की खरीदी में की गड़बड़ी बलौदा बाजार जिन ग्राम पंचायतों को जनता की उम्मीदों का केंद्र बनना था, वे भ्रष्टाचार और धांधली का अड्डा बन गई हैं बलौदा बाजार दिन बुधवार दोपहर 3 बजे के ग्राम सुढेला इसका ताजा उदाहरण है जहां पानी की टंकी से लेकर झाड़ू तक की खरीदी में घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है