भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, 2024 HTET असफल, जल्द होगी 2025 की तैयारी शुरू
भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया HTET का रिजल्ट। 14.14% परीक्षार्थी पास, रिजल्ट में 47 हजार परीक्षार्थी ही हुए पास 30 और 31 जुलाई को आयोजित हुई थी HETE की परीक्षा तीन चरणों में ली गई थीं परीक्षा लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3 HTET की परीक्षा में लगभग 3 लाख 31 हजार परीक्षार्थियों ने लिया था भाग। HETE में देरी का कारण सिक्योरिटी ऑडिट बताया। सिक्यो