राजकीय महाविद्यालय कोलायत में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. बिन्दु चंद्राणी एवं एनएसएस प्रभारी श्रीमती उर्मिला कुमारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकाय सदस्य डॉ. बिन्दु ने की।