बैजनाथ: MLA किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत हरेड में लोकमित्र केंद्र का उद्घाटन किया, कुम्हारडा को जोड़ने वाले पुल का किया लोकार्पण
MLA किशोरी लाल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत हरेड में नव-निर्मित लोकमित्र केंद्र का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि लोकमित्र केंद्र सरकार की उन महत्वपूर्ण योजनाओं का हिस्सा हैं जिनका उद्देश्य आम जनता को सरकारी सेवाएं घर-द्वार तक पहुंचाना है।विधायक ने 2लाख रुपए की राशि से निर्मित मैगजीन से कुम्हारड़ा को जोड़ने वाले पुल का लोकार्पण किया।इसकी जानकारी मनोज ने 3बजे दी