सुल्तानगंज: सुल्तानगंज में सफाई कर्मियों की हड़ताल, विधायक ने समाधान का आश्वासन दिया
सुल्तानगंज नगर परिषद के सफाई कर्मियों की लगातार दो दिनों की हड़ताल से शहर में जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है। शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने सामूहिक रूप से सुल्तानगंज विधायक प्रो. डॉ. ललित नारायण मंडल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उनका आरोप है कि नई एजेंसी के तहत काम करने वाले 200 से अधिक सफाई मजदूरों में से केवल 25 प्रतिशत को ही मजदूरी दी गई है। भ