पिछले दिनों 25 नवम्बर को निवास के संदीपनी मॉडल विद्यालय पहुंचे शिक्षा विभाग के सहा. संचालक माखन सिंह सेंद्राम द्वारा स्वतंत्रता सेनानी , शहीद भगत सिंह,चंद्र शेखर आजाद ,सुभाष चंद्र बोस पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसका विरोध विगत दिवस एबीव्हीपी द्वारा रैली निकालकर सहायक संचालक का पुतला जलाया था आश्वाशन के बाद जब कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः पुतला फूँका ।