आबू रोड: आबूरोड के मावल चौकी में देर शाम रिको पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई, टाटा ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद
आबूरोड के मावल चौकी पर रीको पुलिस से देर शाम को नाकेबंदी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब पर कार्रवाई को अंजाम दिया जहां सालेसर से नडियाद की ओर जा रहे एक ट्रक को रोक तलाशी लेकर पुलिस ने सामान के नीचे छुपा कर शराब कि विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब को बराबद किया जहां पुलिस ने हरियाणा निर्मित शराब की कुल 1008 बोतले बरामद की