पलिया: दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों ने दो शवों के साथ बाघ को देखकर रोमांचित होकर वीडियो बनाया, जो हुआ वायरल
लखीम्पुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क में वन्यजीवन का रोमांच एक बार फिर चरम पर है। सोमवार की शाम करीब 4 बजे पार्क में सफारी के दौरान सैलानियों ने एक बाघ को उसके दो नन्हे शावकों के साथ देखा। अचानक सामने आए बाघ परिवार को देखकर पर्यटक उत्साह और रोमांच से भर उठे। इसका पर्यटकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।