नवागढ़: नवागढ़ पुलिस ने शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार
नवागढ़ पुलिस ने सार्वजनिक जगह में शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति बसन्त कुर्रे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी बसंत कुर्रे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरदीहरि गांव में बसंत कुर्रे के द्वारा लोगों को शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी।