शनिवार सुबह 10:30 बजे चित्रकूट कर्वी थाना का बलदाऊगंज की पीड़िता उमा देवी,व बुजुर्ग ने दूसरे पक्ष पर सामूहिक रूप से 30 से 35 लोगो पर कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगाया कि,पहले उन्होंने उसे मारा पीटा और चश्मे के साथ घर मे लगा CCTV कैमरा तोड़ दिया कर उनके घर गृहस्ती के समान का नुकसान किया,वही दूसरे पक्ष ने कहा कि आरोप निराधार व बेबुनियाद है।