रॉबर्ट्सगंज: सलखन में गैरकानूनी तरीके से खुलेआम बिक रहा पेट्रोल, लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
सलखन में गैरकानूनी अवैध ढंग से बोतलों में खुलेआम बिक पेट्रोल बिक रहभाई ,लोगो ने इसकी शिकायत सोमवार सुबह जिलाधिकारी से की, सलखन में कुछ लोगो द्वारा मिलावट और घटतौली का खेल खेला जा रहा है,ज्वलनशील पदार्थों की खुली बिक्री से गंभीर हादसों का खतरा बना हुआ है,सलखन के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों ज्यादातर पहाड़ी व दुरुह क्षेत्रो में धड़ल्ले से खुलेआम बेचा जा रहा है।