बौंसी: भलजोर चेक पोस्ट के पास बौसी पुलिस ने एक कार से 700 एमएल विदेशी शराब के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार
Bausi, Banka | Nov 2, 2025 भलजोर चेक पोस्ट समीप से बौसी पुलिस ने एक कार से 700 एमएल विदेशी शराब के साथ चार युवक को गिरफ्तार कर रविवार करीब 3 बजे बांका जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मनीष कुमार, विद्याभूषण, रमन कुमार जो सींगेश्वरी निवासी हैं। जबकि एक अन्य युवक मधेपुरा निवासी कुमार हिमांशु के रूप में हुई है। पुअनि पंकज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल ने एक कार को रोक कर जब तलाशी ली