मितौली: मैगलगंज थाना क्षेत्र के ढखिया गांव से दो बच्चे खेलते-खेलते लापता, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
आज सोमवार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को 1:00 बजे मैगलगंज थाना क्षेत्र के ढखिया गांव से पुनीत शुक्ला व अंश मिश्रा खेलते खेलते रहस्य मय ढंग से हुए लापता वही 24 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों ने मैगलगंज पुलिस को दी सूचना , मैगलगंज पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू ।