नैनवां: नैनवा में अतिक्रमण हटाने गई पालिका की जेसीबी मशीन पर कर्मियों ने फेंके पत्थर, तोड़ा कांच
Nainwa, Bundi | Sep 17, 2025 नैनवां कस्बे में अतिकर्मियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि स्टेट हाईवे 34 बूंदी रोड पर अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी मशीन पर अतिकर्मियों ने पत्थर फेक और अतिक्रमण कर्मचारियों को गिरने का प्रयास किया वहीं अतिक्रमण प्रभारी विजय नरवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी पर आती कर्मियों ने पत्थर फेक वहीं इन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए है।